Corona काल में Diabetes Patient जरूर खाएं Banyan Fruit, होंगे जबरदस्त फायदे | Boldsky

2021-07-13 101

हाई ब्लड शुगर लेवल या रक्त में ग्लूकोज़ की अधिक मात्रा एक ऐसी समस्या है जिससे भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रसित है। मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी का यह बड़ा लक्षण हैं और इसीलिए, डायबिटीज को अंडर कंट्रोल रखने के लिए हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है। आंवला, जामुन और मेथी की तरह ही हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए बरगद के फलों का सेवन आज भी घरेलू नुस्खों में किया जाता रहा है। यहां पढ़ें डायबिटीज में इस फल के सेवन का तरीका।

#HighSugarLevel #Diabetes #BanyanFruit